'

पन्ना मध्य प्रदेश: कलेक्टर ने बैठक में की खेलो एमपी यूथ गेम्स की तैयारियों की समीक्षा।

Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star) 

मध्य प्रदेश: जनवरी 122026

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

कलेक्टर ने बैठक में की खेलो एमपी यूथ गेम्स की तैयारियों की समीक्षा। 

15 जनवरी तक करा सकेंगे पंजीयन...

ब्यूरो.पन्ना। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स 2026 अंतर्गत 12 से 31 जनवरी तक विभिन्न स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार से ब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा आरंभ हो चुकी है। इसके उपरांत खिलाड़ियों का चयन जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर होगा। सात खेल विधाओं में चयनित पात्र खिलाड़ी सीधे राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे।

कलेक्टर ऊषा परमार की अध्यक्षता में विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा आवश्यक तैयारियों के संबंध में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागर में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा कर सफल आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित खेल संघ के सचिव, खेल प्रशिक्षक व विभागीय अधिकारियों से आवश्यक सुझाव भी प्राप्त किए गए। जिला कलेक्टर द्वारा अधोसंरचना और खेल मैदान की जानकारी लेकर शुद्ध पेयजल एवं लंच व्यवस्था, सुरक्षा और मेडिकल सुविधाओं सहित अन्य आवश्यक प्रबंध के संबंध में निर्देश दिए गए। बताया गया कि गेम्स में शामिल होने के लिए आगामी 15 जनवरी तक पंजीयन करवाया जा सकता है। कलेक्टर ने शत प्रतिशत पात्र बच्चों के रजिस्ट्रेशन सहित खेल विधाओं में सहभागिता के लिए प्रेरित करने के लिए भी कहा। साथ ही स्कूल शिक्षा सहित अन्य विभागों से वांछित सहयोग तथा यात्रा किराया के भुगतान एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के आयु वर्ग, श्रेणी, योग्यता तथा संख्या इत्यादि के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि मलखम्ब खेल प्रतियोगिता में 9 जिलों के प्रतिभागी भी शामिल होने पन्ना पहुंचेंगे, जबकि तैराकी में सहभागिता के लिए पन्ना जिले के बच्चों को रीवा भेजा जाएगा। इसके अलावा इस बार खेलो एमपी यूथ गेम्स में स्टेट खेल फेडरेशन के साथ हुए एमओयू की जानकारी भी दी गई, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का चयन हो सके।

नवागत जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुमित तोमर ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स में पारंपरिक खेल पिट्टू एवं रस्साकसी को पहली बार शामिल किया गया है। युवाओं के रूझान के दृष्टिगत क्रिकेट की स्पर्धा भी पहली बार होगी। चार चरणों क्रमशः ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर पारदर्शी तरीके से खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसपीएस बघेल, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा एवं धीरज वर्मा भी उपस्थित रहे।

यह खेल विधाएं शामिल

खेलो एमपी यूथ गेम्स में कुल 27 खेलों को शामिल किया गया है। तीन चरण ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर 14 खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी, जूडो, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, टेनिस एवं शतरंज शामिल हैं, जबकि 7 खेल बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी, व्हालीबॉल, किक्रेट, पारंपरिक खेल पिट्टू एवं रस्साकस्सी का आयोजन चार चरणों क्रमशः ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर होगा। सीधे राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली 6 खेल प्रतियोगिताओं में ताईक्वांडो, फैंसिंग, रोईंग, क्याकिंग-कैनोईंग, शूटिंग एवं आर्चरी शामिल है। संबंधित खेल के राष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा जूनियर वर्ग के लिए निर्धारित उच्चतम आयु सीमा वर्ग अनुसार आयु सीमा का निर्धारण किया गया है।

Tag:

Aapka News Star, sports news, public news, political news, viral news, Bhopal MP news, streaming online, public news, Panna PRO, panna collector Usha 

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने