'

पन्ना मध्य प्रदेश: जल शक्ति मंत्रालय के सचिव ने बरियारपुर डैम एवं नहर प्रणाली का किया निरीक्षण

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 202025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

जल शक्ति मंत्रालय के सचिव ने बरियारपुर डैम एवं नहर प्रणाली का किया निरीक्षण ।

ब्यूरो.पन्ना।भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सचिव वी.एल. कांताराव ने शनिवार को बरियारपुर डैम स्थल पहुंचकर केन नहर प्रणाली का निरीक्षण किया। इस दौरान बांध की सुरक्षा और मरम्मत की कार्ययोजना तथा संरचनात्मक तकनीक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बांध की जल भराव क्षमता और कृषि सिंचाई के लिए नहरों के माध्यम से पानी उपलब्धता के बारे में पूछा। सचिव श्री कांताराव ने बांध सुरक्षा विधेयक संबंधी जानकारी से अवगत कराया तथा मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए बजट राशि की उपयोगिता तथा बांध पुनर्वास सुधार कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। उन्हांेने बांध के निर्माण वर्ष की जानकारी प्राप्त कर मजबूत और संस्थागत कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए। डैम से सटे ग्रामों और स्थानीय रहवासियों के रोजगार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

जल शक्ति मंत्रालय के सचिव द्वारा केन-बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण के तहत क्रियान्वित कार्यों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही परियोजना की नहरों के जीर्णोद्धार व पुनरूद्धार के लिए राशि की समुचित उपयोगिता सुनिश्चित कर निरंतर रूप से नहरों की साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग पन्ना संभाग अंतर्गत संचालित कार्यों के बारे में पूछा। उपस्थित अधिकारियों द्वारा आगामी समय में ऑटोमेटिक गेट स्थापित करने तथा अन्य प्रस्तावित कार्यों की जानकारी व रूपरेखा से अवगत कराया गया। सचिव श्री कांताराव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बांधों के रखरखाव के लिए स्थाई पॉलिसी तैयार कर रैंकिंग की कार्ययोजना भी बनाई गई है। 

उन्होंने कहा कि सभी सिंचाई परियोजनाएं महत्वाकांक्षी परियोजनाएं हैं। इसलिए इनसे संबंधित सभी कार्यों को समय सीमा में पूरा किया जाए। सचिव द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ डैम के विभिन्न स्ट्रक्चर का बारीकी से अवलोकन किया गया।

Tag: 

Aapka News Star, Plus News, public news MP jansampark Panna Local News, panna collector Usha parmar, viral news, MP news, political news, breaking new

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने