'

गुनौर मध्य प्रदेश: गुनौर विधायक ने दी विकास कार्यों की सौगात...

मध्य प्रदेश: दिसम्बर 212025

पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)

गुनौर विधायक ने दी विकास कार्यों की सौगात...

गुनौर ब्यूरो.पन्ना।गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने रविवार को ग्राम मकरी कुठार में 40 लाख रूपए के सीसी रोड, पुलिया एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर विकास कार्यों की सौगात दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है और निरंतर रूप से जनहितैषी कार्यों की सौगात ग्रामीणजनों एवं क्षेत्रीय जनता को मिलेगी तथा जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण भी होगा। गांवों की सभी मूलभूत सुविधाओं संबंधी कार्यों को भी समय पर पूर्ण करने पर जोर दिया। 

विधायक डॉ. वर्मा द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर निराकरण किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को भी आम जनता की पुरानी समस्याओं सहित अन्य समस्या के तत्काल समाधान के निर्देश दिए गए। विधायक ने ग्रामवासियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सहभोज कर सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया।

Tag:

Aapka News Star, breaking news, public news, MP jansampark, Panna PRO, MP news, Panna collector Usha parmar, gunour MP news, breaking news, public news, political news, viral news, MP police, panna PRO, sports news, ANSH Media, bhopal news


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने