Editor in Chief: Rajesh Patel (Aapka news Star)
मध्य प्रदेश: दिसम्बर 16, 2025
पत्रकार: राजकुमार प्रजापति (अजयगढ़)
संबल योजना के हितग्राहियों को मिली अनुग्रह सहायता राशि...
ब्यूरो.पन्ना।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल से जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के जरिए अनुग्रह सहायता राशि का अंतरण किया। पन्ना जिले के 111 प्रकरणों में भी हितग्राहियों को 2 करोड़ 54 लाख रूपए की सहायता राशि मिली। जिले के हितग्राहियों को सामान्य एवं दुर्घटना मृत्यु के प्रकरणों में सहायता राशि का लाभ मिला। पवई विकासखण्ड के सर्वाधिक 31 श्रमिक परिवार लाभांवित हुए, जबकि गुनौर एवं शाहनगर ब्लॉक के 23-23, पन्ना ब्लॉक के 18, अजयगढ़ ब्लॉक के 8 तथा नगरीय निकाय पन्ना के 3, ककरहटी के 2 एवं देवेन्द्रनगर, अजयगढ़ और अमानगंज के एक-एक प्रकरणों में हितग्राहियों को सहायता राशि प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर पन्ना जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी व्हीसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रम निरीक्षक वेदमणि दाहिया सहित हितग्राही भी उपस्थित रहे। उपस्थितजनों द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उद्बोधन को देखा एवं सुना गया।
Tag:
Aapka News Star, sports news, Political News, panna collector Usha parmar, Panna PRO, MP jansampark, Google trends, viral news, MP news, breaking news
